Dhanbad News : सात लाख की साड़ी की चोरी , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : सात लाख की साड़ी की चोरी , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में बीती देर रात्रि चोरो ने घात लगाकर मैथन ओपी क्षेत्र के शंकर टॉकीज़ के समीप साड़ी गोदाम में धावा बोलकर करीब 6 से 7 लाख की साड़ी चुराकर चलते बने। भुक्तभोगी राजा साव ने इसकी शिकायत मैथन पुलिस से किया।शिकायत मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार रात्रि करीब दो ढाई बजे चोर आये और दूकान कर छत पर लगा एस्बेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर रखे करीब 50 बंडल साड़ी चुराकर चलते बने।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : जनवितरण प्रणाली के दुकानदारा के द्वारा सरकारी अनाज की कालाबजारी…
सुबह जब दूकान मालिक अपने साड़ी गोदाम पहुंचा तो गार्ड ने जानकारी दिया कि उनकी दुकान में किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जैसे ही दूकान मालिक अंदर प्रवेश किया तो उसके पैर तले ज़मीन खिसक गयी।बाद में पूरी छानबीन के बाद पता चला कि लगभग 50 बंडल साड़ी चोर चुराने में सफल रहे।भुक्तभोगी राजा साव ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी मैथन पुलिस को दे दिया है। वही श्री साव ने बताया कि पूर्व में भी चोरी हुआ करता था।लेकिन उन्हें जानकारी आज मिला है इधर श्री साव ने बताया कि लगभग 6 से 7 लाख की साड़ी चुरा लिया गया है।