Dhanbad News : बालू लदा ट्रैक्टर गिर जाने से टैक्टर मालिक सह चालक घटनास्थल पर ही मौत…
1 min read

Dhanbad News : बालू लदा ट्रैक्टर गिर जाने से टैक्टर मालिक सह चालक घटनास्थल पर ही मौत…
NEWSTODAYJ : धनबाद । कतरास लिलोरी स्थान के समीप झिंझिपहाडी पुल से नीचे बालू लदा ट्रैक्टर गिर जाने से गिरिडीह पलमा निवासी चालक मुकेश कुमार मंडल 26 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पाकर रामकनाली एवं कतरास पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को बालू के अंदर से निकाला गया।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Bengal election 2021 : बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार , विपक्ष पर हमला…
घटनास्थल पर परिजन पहुंचे जो मौत से सदमे में हैं एवं काफी रोते बिलखते रहे मृतक के पॉकेट से पुलिस ने 39 सौ रुपया बरामद किया है पुलिस ने पुल के नीचे गिरे ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 सीए-5252 को जेसीबी के माध्यम से उठाया एवं बालू के अंदर से शव को निकाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है।