Dhanbad News : RW को हराकर तीसरी बार विजेता बना भट्टा डेंजर झारखण्ड सरकार के मंत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी दे कर किया सम्मानित…
1 min read
Dhanbad News : RW को हराकर तीसरी बार विजेता बना भट्टा डेंजर झारखण्ड सरकार के मंत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी दे कर किया सम्मानित…
एनपीएल क्रिकेट सीजन -10
NEWSTODAYJ धनबाद : तीसरी बार विजेता बना एनपीएल क्रिकेट का भट्टा डेंजर एनपीएल के फाइनल मुकाबले भट्टा डेंजर ने RW को 37 रन से हराकर फाइनल में खिताब अपने नाम किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भट्टा डेंजर की टीम 15 ओवर 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई जवाबी पारी खेलने उतरी RW की टीम महज 72 रन पर ही ढेर हो गई फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड रुक्कु को दिया गया वही टूर्नामेंट रोहित सिंह को दिया गया बेस्ट बैट्समैन राजा को दिया गया ।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : देश की वित्त मंत्री के पेश किए गए बजट की केंद्रीय मंत्री ने तारीफ किया…
वही बॉलर जहांगीर आलम को दिया गया फाइनल मैच मुख्यातिथि झारखण्ड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्ररेख थे उन्ही के हाथों से विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया एनपीएल के 10 साल में पहली बार किसी मंत्री का आगवामान हुआ कांग्रेस नेता आशिफ रजा साहब के नेतृत्व में फाइनल मुकाबले 10000 दर्शक ने मैच आनद लिया cricheros के लिए मुताबिक।