Dhanbad News :प्रशासन से लेकर आसन पर बैठे लोगों के चहरे पर नही दिखी मास्क:उड़ाए गए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां जागरण के दौरान…
1 min read
Dhanbad News :Dhanbad News प्रशासन से लेकर आसन पर बैठे लोगों के चहरे पर नही दिखी मास्क:उड़ाए गए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां जागरण के दौरान…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया साहू युवा मंच के द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर झरिया पोदार पारा स्थित सरस्वती जागरण का आयोजन किया जिसमें मां सरस्वती की पूजा के बाद भंडारा एवं कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन एवं नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे भजनों का आनंद उठाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू युवा मंच के अध्यक्ष सरवन साहू रवि साव बैजू साव सतीश साव विक्की साव राजेश साहू रोहित साहू एवं समस्त साहू परिवार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : शक्तिकुंज एक्सप्रेस में महिला की शव मिलने से प्लेटफार्म नम्बर सात पर सनसनी…
वही इस कार्यक्रम हजारों की भीड़ भाड़ लगाकर कोरोना को दिया गया दावत वही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई नहीं परवाह है जानकी जैसा कि आपने देखा ही होगा जिस तरह मुंबई में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।महाराष्ट सरकार ने सख्त चेतावनी दी। वहीं दूसरी तरफ भीड़ भाड़ लगाकर कार्यक्रम को कर रहे ऐसा ताजा मामला झारिया थाना क्षेत्र के पोदार पड़ा में जोखिम में डालकर झरिया में जागरण का आयोजन कर रहे हैं। और कोरोना को दे रहे दावत जिला प्रशासन के ताक पर रखकर कर रहे हैं कोरोना काल में हजारों की संख्या में जागरण उड़ाई जा रही है पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां जैसा कि आपको ज्ञात होगा पिछले दिनों बाघमारा श्री राम राज चीटही धाम मंदिर में हो रहे ।
यह भी पढ़े..Dhanbad News : झारखंड विकास निषाद संघ ने आभार जताते हुए मुख्यमंत्री को दिया बधाई…
9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था पर धनबाद उपायुक्त उमाशंकर के द्वारा एवं जिला प्रशासन इसको लेकर मंदिर में कई कार्यक्रम और भीड़भाड़ लगाने के लिए सख्त मना किया गया था वही दूसरी तरफ झरिया पोदार पारा में साहू युवा मंच के द्वारा जिला प्रशासन के ताक पर रखकर हजारों की भीड़ जुटाकर सरस्वती जागरण किया गया गया है देखने वाली बात यह होगी कि अब जिला प्रशासन किस तरफ से इन पर काबू करती है।