Dhanbad News : आरटीई मान्यता के लिए आवेदन करने वाले 92 स्कूलों में से 10 पब्लिक स्कूलों को मान्यता मिल सकती – उपायुक्त…
1 min read
Dhanbad News : आरटीई मान्यता के लिए आवेदन करने वाले 92 स्कूलों में से 10 पब्लिक स्कूलों को मान्यता मिल सकती – उपायुक्त…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के आरटीई मान्यता के लिए आवेदन करने वाले 92 स्कूलों में से 10 पब्लिक स्कूलों को मान्यता मिल सकती है। पहले चरण में ये स्कूल मान्यता की शर्त पूरा कर रहे हैं। उपायुक्त ने आज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। बैठक में अहर्ता पूरी करने वाले स्कूलों पर चर्चा की गई और इस अंतिम रूप से मान्यता दी जा या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है। बताते चले कि आरटीई मान्यता के लिए जिले के 92 पब्लिक स्कूलों ने आवेदन किया है।लेकिन फायर एनओसी, सीओ का जमीन सत्यापन रिपोर्ट, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक व अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सत्यापन रिपोर्ट के कारण अधिकतर स्कूलों की मान्यता फंसी हुई है।
वहीं इन स्कूलों को सीबीएसई ने 30 दिसंबर तक आरटीई मान्यता पत्र उपलब्ध कराने को कहा है। जिला शिक्षा विभाग और सीबीएसई बोर्ड के दो तरफा दबाव के कारण सीबीएसई स्कूलों की चिंता बढ़ गई है।गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की मान्यता को लेकर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने आरटीई से संबंधित आवेदन को रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उपायुक्त से शिकायत की है। गुरुद्वारा के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रबंधन कमेटी के द्वारा जो इकरारनामा जीजीपीएस को दिया गया है वह 27 जनवरी 2018 को ही रद्द कर दिया गया है।