Dhanbad News : RPF के देख रेख में फिर से सुरु हुआ रेल यार्ड में साफ सफाई का काम…
1 min read
Dhanbad News : RPF के देख रेख में फिर से सुरु हुआ रेल यार्ड में साफ सफाई का काम…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में बीते दिनों रेल यार्ड में काम करने वाले कुछ मजदूरों द्वारा रेल यार्ड में मेटेन्स का काम को बंद कर दिया था एवं धरना प्रदर्शन किया था।वहीँ आज उर्मिला इंटरप्राइजेज कंपनी के राजीव सिंह ने रेल सुरक्षा बल के सहयोग से मिलकर पुनः काम को सुरु करवाया गया।उर्मिला इंटरप्राइजेज के मैनेजर रहे नवीन कुमार को कंपनी द्वारा फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है मजदूरों द्वारा जो भी आरोप लगाया था।
यहाँ देखे वीडियो।
जांच के बाद ही तय हो पाएगा नवीन कुमार का आरोप।वहीँ मीडिया से बात करते हुए उर्मिला इंटरप्राइजेज कंपनी के राजीव सिंह ने बताया के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मजदूरों को गुमराह करने का काम किया जा रहा था सारे मजदूरों की जो भी सैलरी होती है उसे दिया जाता है।फिलहाल मैनेजर नवीन कुमार को कंपनी ने हटा दिया है।और फिर से रेल को एक बेहतर सर्विष देने के लिए कंपनी तैयार है।