Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के कोडरमा में RPF ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के कोडरमा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पुलिस ने 06 मई को कोडरमा में एक यात्री से चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया है, साथ ही मोबाइल चोरी करने वाले चोर को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.शनिवार को बातया जाता है कि कोडरमा आरपीएफ पोस्ट में बुच्चीया देवी नाम की एक महिला ने मोबाइल चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी. महिला ने आरपीएफ पुलिस को बताया था कि वह कोडरमा स्टेशन के प्रतीक्षालय में सोई हुई थी इसी दौरान उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर ली
मोबाइल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी जवाहर लाल ने प्रतीक्षालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में मोबाइल चोरी करते चोर की पहचान की गई. इसके बाद चोर को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चोर के पास से चोरी किए गए मोबाइल को आरपीएफ ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार चोर ने अपना नाम प्रमोद कुमार बताया है और देवघर के मधुपुर का रहने वाला हैं.गिरफ्तार चोर ने बताया कि वह धनबाद आसनसोल मधुपुर एरिया में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. बरामद मोबाइल और चोर को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.