Dhanbad News : बचाव कार्य जारी , खुदिया कोलियरी के बीपी इंक्लाइन में पिछले 6 दिनों से फंसे दो मजदूर…
1 min read
Dhanbad News : बचाव कार्य जारी , खुदिया कोलियरी के बीपी इंक्लाइन में पिछले 6 दिनों से फंसे दो मजदूर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा में खुदिया कोलियरी के बीपी इंक्लाइन में पिछले 6 दिनों से फंसे दो मजदूर को निकालने का प्रयास ईसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार किया जा रहा है। परंतु अभी तक इसमें ईसीएल प्रबंधन को कोई बड़ी सफलता नही मिली है। रविवार की सुबह पानी निकालने के लिए बोर होल करने की प्रक्रिया डिटी बीबी रेड्डी एवं ईसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीसी सिंह की देखरेख में शुरू कर दी गयी है।
ईसीएल प्रबन्धन खदान में फंसे दोनों मजदूर को निकालने के लिए युध्द स्तर पर काम चालू कर रही है। परंतु इंक्लाइन के अंदर जमे पानी का स्तर कम होने का नाम नही ले रहा। जिसके चलते कटक से आई गोताखोर की टीम को भी अभी तक कोई विशेष सफलता नही मिल पाई है।
यह भी पढ़े…Customer convenience : RBI का बड़ा ऐलान, रात 12.30 बजे से शुरू कर रही यह बड़ी सुविधा…
अब देखना यह है कि इस बोर होल से पानी निकासी चालू होने के बाद कितना समय और लगेगा। जिससे कि फंसे मजदूर बाहर निकल जाए। मौके पर उपस्थित डिटी बीबी रेड्डी ने बताया कि दोनों मजदूर को निकालने का प्रयास ईसीएल द्वारा लगातार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले 24 घंटे में पानी का स्तर इतना कम हो जाएगा कि जिससे गोताखोर का ऑपरेशन शुरू किया जा सकेगा।