Dhanbad News : भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने सिंह मेंसन में रागिनी सिंह से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन
1 min read
Views 2233
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला स्थित सिंह में सोमवार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह से मुलाकात करने व इस भीषण गर्मी में विगत 10 दिनों से पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोदना एरिया सांसद प्रतिनिधि सह जिला कार्यसमिति सदस्य अजय निषाद ने पहुच कर ज्ञापन सौपे है।
वही रागिनी सिंह बताई कि लोदना एरिया 10 में पानी की समस्या को लेकर लोदना एरिया के सांसद प्रतिनिधि अजय निषाद आये है। हलाकि ज्ञापन मिलते ही बीसीसीएल के विभगीय व्यक्ति से संपर्क कर पानी की समस्या से सुधार की अपील की गई है।