Dhanbad News : रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच शिविर लगाई गई , RT PCR जाँच कर उन्हें समुचित इलाज के लिए कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा…
1 min read
Dhanbad News : रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच शिविर लगाई गई , RT PCR जाँच कर उन्हें समुचित इलाज के लिए कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा…
NEWSTODAYJ धनबाद : हीरापुर में SDM आवास के निकट नगर पालिका विद्यालय हीरापुर में DTO ओम प्रकाश यादव की मौजूदगी में विशेष रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच शिविर चल रही है।वैसे लोगों का भी कराया जा रहा है कोरोना जांच जो ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाते पकड़े जा रहे हैं। मौके पर ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट और बिना मास्क ड्राइव करने वाले को कोरोना जाँच कराया जा रहा है।
अब तक 170 लोगो की हो चुकी है कोरोना जांच जिसमे एक शख्स पाया गया है पोजेटिव। जिसे मौके पर एम्बुलेंस से उन्हें RT PCR जाँच कर उन्हें समुचित इलाज के लिए कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा।ट्रैफिक पुलिस से उलझने वाले वाहन ड्राइव से जाँच कराने के बाद लिया जा रहा है फाइन।
कोरोना जांच कराने के डर से हटिया के सभी दुकानदार दुकान बंद कर हुए फरार।शुक्रवार, को 9 स्थान पर रैपिड एंटीजन किट (आरएटी) स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग छह हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच करने लक्ष्य है।उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को काबू में करने के लिए संक्रमण एवं संक्रमित व्यक्तियों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों को वल्नरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने स्पेशल ड्राइव के तहत अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ड्राइव के तहत मदर हलीमा हाई स्कूल आजाद नगर भूली में 800, लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल धनसार में 700, रीजनल हॉस्पिटल एरिया 5 सिजुआ 500, प्राइमरी स्कूल मदनाडीह लोयाबाद 500, बालिका मध्य विद्यालय करकेंद 600, अल इस्लाह स्कूल वासेपुर 1000, अग्रसेन भवन तेलीपाड़ा में 500, मध्य विद्यालय हीरापुर 600 तथा नेहरू बालिका उच्च विद्यालय भूली में 750 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है।