Dhanbad News : सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत भाजपा ने सरायढेला एवं बैंक मोड़ में कार्यक्रम का किया आयोजन,
1 min read
धनबाद जिले में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आज बुधवार को सरायढेला एवं बैंक मोड़ में कार्यक्रम का आयोजन की गई जिसमें भाजपा धनबाद विधायक पहुँचे ओर लोगो के बीच अनाज की वितरण किया।विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था करके भारत ने दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले 25 महीनों में 6 चरणों के अंतर्गत 1,000 लाख मीट्रिक टन अन्न वितरित किया गया।मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भारत की 80 करोड़ जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए 6 महीनों तक और बढ़ा देने के निर्णय के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।