Dhanbad News : रेलवे स्टेशन में 1156 यात्रियों की Covid जांच में 8 मिले Corona पॉजिटिव…”(सभी से गुज़ारिश मास्क जरूर पहनें)”….
1 min read
Dhanbad News : रेलवे स्टेशन में 1156 यात्रियों की Covid जांच में 8 मिले Corona पॉजिटिव…”(सभी से गुज़ारिश मास्क जरूर पहनें)”….
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्योहारों के मद्देनजर अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव 24 अक्तूबर से शुरू की है।इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बतया कि त्योहारों के मद्देनजर रेल मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन शुरू हुआ है।
बाहर से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अधिक होने के कारण रेलवे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर पर हर यात्रि की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि स्पेशल ड्राइव में 22 ट्रेन से आने वाले 1156 यात्रियों की जांच की गई। जांच के क्रम में 8 यात्री पॉजिटिव मिले। ट्रेन संख्या 03308 में तीन, 02314 एवं 01448 में दो-दो तथा ट्रेन संख्या 02302 में एक एक यात्री पॉजिटिव मिला।