Dhanbad News : जुआ अड्डा में की छापेमारी,जुआरी,नगद समेत मोटरसाइकिल जब्त…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : जुआ अड्डा में की छापेमारी,जुआरी,नगद समेत मोटरसाइकिल जब्त…
NEWSTODAYJ : धनबाद।कालूबथान में गुप्त सूचना के आधार पर कालूबथान ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जुआ अड्डा पर छापेमारी की। छापेमारी के सम्बन्ध में ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालूबथान ओपी अंतर्गत पलासिया काली मन्दिर के पास एक अवैध जुआ अड्डा संचालित कर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।
सूचना कर आधार पर पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हराधन दत्ता, बबलू गोराई,गौर चंद्र धीवर,रामदेव राय को गिरफ्तार किया।साथ ही नगद ₹ 15540 सहित दो मोटरसाइकिल संख्या JH10BB/1257 और JH10AR/6810 एवं तास की दो गड्डी जब्त की।