
Dhanbad News : जन वितरण दुकान में ADM लॉ एंड ऑर्डर ने छापेमारी कर दुकान को सील किया , रजिस्टर भी जप्त किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 38 के जामाडोबा बाबूबासा स्थित माँ अम्बे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण दुकान में रविवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार ने छापेमारी कर दुकान को सील किया।वही जन वितरण के दुकान से सटे आटा चक्की को भी सील किया गया है।चंदन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि जन वितरण दुकान का गेंहू आटा चक्की में खपाया जा रहा है।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : शहीद श्यामल चक्रवर्ती की 30वीं शहादत दिवस , 1991 कि घटना…
छापेमारी के दौरान जन वितरण दुकान से मात्र 36 पैकेट चावल ही मिला जबकि गेंहू नदारत था।जन वितरण दुकान के रजिस्टर भी जप्त किया गया।उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में एक कानून बना था कि जन वितरण दुकानदार के एक ही परिवार में आटा चक्की नही होना चाहिए।वही दुकान संचालक संतोष रवानी ने बताया कि बचा हुआ चावल नवम्बर माह का था,उससे दिसम्बर माह का अभी आवंटन नही हुआ है।आटा चक्की में पड़ा हुआ गेंहू बरवाड्डा बाजार समिति का है।जिसका कागजात सोमवार को प्रस्तुत कर दिया जाएगा।