Dhanbad News : विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर धनबाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू,तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा
1 min read
Views : 12321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इस बार का थीम तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा घोषित किया गया है।रविवार को सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर ने बताया कि तंबाकू सेवन करने से व्यक्ति को नुकसान तो होता ही है।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : पुलिस ने छापेमारी कर कोयला लदा एक पिकअप वैन किया जब्त,तस्कर व चालक फरार
इसके साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचता है। तंबाकू के लिए कई प्रकार के पेड़ काट दिए जाते हैं। इससे निकलने वाले धुआं भी पर्यावरण में जाकर मिलता है। यह दोनों तरफ से बेहद नुकसानदेह है। इसी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को तंबाकू का सेवन करने पर रोक लगाने के लिए सलाह दी जा रही है।