
Dhanbad News : टुंडी विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के निधन पर दिग्गज नेता ने श्रंद्धाजलि अर्पित किए…
NEWSTODAYJ : धनबाद।झारखंड राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के पुत्र राजकिशोर महतो जो गिरिडीह लोकसभा से 1991 में सांसद थे टुंडी और सिंदरी विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके हैं उन्होंने धनबाद के एक निजी अस्पताल में बुधवार रात्रि में अंतिम सांस ली।राजकिशोर महतो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक बार उन्हें सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोरोना जांच भी की गई थी लेकिन वह कोरोना नेगेटिव पाए गए थे. बाद में वह स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. कल अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की समाचार कोयलांचल में आग की तरह फैल गई और समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा के बाद वर्तमान में आजसू के टिकट पर वह अपना पिछला चुनाव टुंडी विधानसभा से जीते हुए थे.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की टुंडी विस में समीक्षा बैठक…
आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. वहां अधिवक्ता थे और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करते थे।उनके निधन के बाद आज सुबह से ही उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का आना जाना लगा हुआ है पूर्व विधायक फूलचंद मंडल विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावे कई नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को ढाढस बंधाया. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावे रांची से भी कई गणमान्य नेताओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.