Dhanbad News : पुलिस ने की छापेमारी,अंग्रेजी शराब जप्त , एक गिरफ्तार…
1 min read
Dhanbad News : पुलिस ने की छापेमारी,अंग्रेजी शराब जप्त , एक गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा में बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस ने मैथन थाना क्षेत्र के मैथन एरिया नंबर चार आजाद नगर के क्वार्टर संख्या एम एच 235 डी विशु मोदक के राशन दुकान में छापेमारी की गई।
छापेमारी में छ सौ पच्चपन लीटर अंगेजी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब को उत्पात विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया हैं।अभियुक्त विशु मोदक को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।