
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लुबी सर्कुलर रोड स्थित परीक्षा में विलंब पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को परीक्षा देने से रोका। जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के सामने सिटी सेंटर जाने वाले मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर हंगामा की जा रहा है।
एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के सामने काफी संख्या में छात्रा ने सड़क को जाम कर दिया।
दरअसल आज सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा चल रही थी। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक परीक्षा ली जा रही है। छात्रा को कॉलेज पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। इसके बाद छात्रा को परीक्षा में बैठने से वंचित किया गया। जिसके बाद वहां मौजूद छात्र संगठन ने इसका विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया और कॉलेज के प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगाया।हलाकि खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी थी।सड़क में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।