Dhanbad News :बम की आवाज़ से लोगो मे दहशत,पुलिस ने कहा बम नहीं पटाखा है (देखें वीडियो)
1 min read
Views : 3356
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद में रविवार देर रात बम की आवाज़ से लोगो मे दहशत मच गई जसके बाद घटना की सूचना पर कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर जांच में जुट गई। हलाकि पुलिस ने कहा है कि बम नहीं पटाखा है जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।घटना रविवार रात 12:00 बजे की बताई जाती है। मोहम्मद साजिद ने बताया कि हम लोग घर पर पूरा परिवार सो रहे थे
अचानक बम चलने की आवाज आई तो हम लोग घबरा कर उठे और देखा की दरवाजा के बाहर बम फेंका हुआ है बम की सूत्री और एक बम बरामद किया गया है वहीं कतरास पुलिस ने कहा कि यह बम नहीं पटाखा है सूचना मिली है कार्रवाई की जाएगी 2 दिन पूर्व भी हुआ था मारपीट उस मामले में कतरास थाना में FIR दर्ज की गई है। हलाकि इस बम की आवाज़ से छाताबाद के लोगो मे दहशत बना हुआ है।वही पुलिस भी तैनात कर दी गई है।