Dhanbad News : पीडीएस का चावल लदा दो टैंपू पुलिस ने पकड़ा , चालक भागने में सफल रहा , जांच पडताड़ में जुटी पुलिस…
1 min read
Dhanbad News : पीडीएस का चावल लदा दो टैंपू पुलिस ने पकड़ा , चालक भागने में सफल रहा , जांच पडताड़ में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया प्रखंड में बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिमला बहाल मोड़ से शुक्रवार को बोर्रागढ़ प्रभारी सौरभ चौबे ने वरीय अधिकारी के आदेश पर पीडीएस का चावल लदा दो टैंपू पकड़ा वही एक टेम्पू चालक को गिरफ्तार किया वही दूसरे चालक भागने में सफल रहे।जांच के लिए पहुँचे मार्केटिंग ऑफिसर निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम चंदन कुमार ने सूचना दिया.
कि बोर्रागढ़ प्रभारी सौरभ चौबे द्वारा दो टेम्पू को जप्त किया गया गया जिसमें पीडीएस का चावल लदा है यहा जाँच में लगभग 15 कुंटल चावल लदा पाया वही एफआईआर किया गया है वही जांच जारी है।बोर्रागढ़ प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि वरीय अधिकारी के सूचना पर शिमला बहाल खटाल के पास खड़े टेम्पू का जाँच किया गया तो दो टेम्पू में लदा चावल पाया जिसके बाद टेम्पू और एक चालक को थाने लाया गया।