
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई दिल्ली घुरनी जोड़िया के मैदान में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह मैदान में पड़े युवक का शव देखने के बाद इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त में जुट गई है।
बताया जाता है कि नई दिल्ली रोड के घुरनी जोड़िया के मैदान में मिले युवक का शव बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी जितेंद्र कुमार का है। वह अपने रिश्तेदार के घर पर रहता था। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र बिहार आरा का निवासी था।उसकी तबियत खराब थी और इलाज चल रहा था।
जितेंद्र की उम्र 32 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसके पास एक एयर बैग मिला है। जीतेन्द्र गुलाबी रंग का स्वेटर और नील कलर का शर्ट-पैंट पहने हुआ है।वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी है। घटना की सुचना पाकर जितेंद्र के रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र एक निजी कम्पनी में ऑपेरटर का कार्य करता था।