Dhanbad News : नहाने के क्रम में हुई एक व्यक्ति की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया विधानसभा के गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंडल तालाब में शुक्रवार 6 मई को नहाने के क्रम में 50 वर्षीय अनिल मंडल की डूबने से मौत हो गई. मृतक टासरा बस्ती का रहने वाला था. सूचना पर गोशाला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया।
वही इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 2 बजे मृतक का शव तालाब में तैरता हुआ देखा गया. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोशाला ओपी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.