Dhanbad News : गोधर कांटा घर के पास हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत,स्थानीय लोग कर रहे मुवाबजा कि मांग
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के गोधर कांटा घर के समीप शुक्रवार रात हाइवा की चपेट में आने से गोधर 27 नंबर के रहने वाला एक व्यक्ति 32 वर्षीय राधेश्याम भुईया की घटनास्थल पर मौत हो गई।सूचना मिलते ही केन्दुआडीह पुलिस और सीआईएसएफ के जवान घटनास्थल पहुचे है।हाइवा संख्या JH10 BB 7017 जिसकी चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है।
बातया जाता है कि हाइवा MPL कोयला ट्रांसपोटिंग में चलता है।वही मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजन कांटा घर के समीप डटे हुए हैं। लोगों का मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले।