Dhanbad News : जिले में बढ़ते अपराध पर BJP विधायक राज सिन्हा ने कहा- SSP साहेब चुनौती स्वीकार करे या चूड़ी पहनकर बैठिए (देखे विडियो)
1 min read
Views : 5432
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में लागतार अपराध की ग्रफ बढ़ गई है। लगातर गोली बारी के बाद पूरा धनबाद वासी दहशत में है।आखिर धनबाद में इनदिनों गोलीबारी , लूट , चोरी , धमकी , गोली मार कर घयाल कर देना व्यवसाय से रंगदारी मांगना इनदिनों अपराधी घटना में जिले में वृद्धि हो रही है।वही आज रविवार को धनबाद केBJP विधायक राज सिन्हा ने पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि जिले में अपराध पर पुलिस नियंत्रण नही कर पा रही है।जिले में लगता व्यवसाई वर्ग के लोगों को फोन के माध्यम से रंगदारी मांगी जा रही है
यह भी पढ़े…Accident News : बारात जाने के दौरन युवक की मौत,अन्य बाराती घबरा कर युवक को छोड़कर हुआ फरार
घरों पर गोलियां बरसाई जा रही है ऐसे में यह साफ मालूम चलता है की जिले का पुलिस अपराधी को पकड़ नही पा रही धनबाद SSP साहेब को लागतार अपराधी चुनौती दे रहा है। SSP साहब को चुनौती स्वीकार करे या फिर चूड़ी पहनकर ओर अपने पदाधिकारीयो को पहना कर बैठे रहिए।