Dhanbad News : गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने सिंदरी मोड़ के समीप छुपा कर रखें अवेध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा
1 min read
Views : 21341
NEWTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की 24 अप्रैल की देर रात ट्रक पर लदा 20 टन कोयला बरामद किया कोयला खुदिया मोड़ से एमपीएल को जाने वाले रास्ते के बीच सिंदरी मोड़ के समीप सड़क के किनारे जंगल झाड़ी में छिपकर अवैध तरीके से लादा जा रहा था।
निरसा थाना प्रभारी निरीक्षक सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार को गुप्त सूचना मिली थाना प्रभारी ने अविलंब उस स्थान पर छापेमारी कर ट्रक पर लदा लगभग 20 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया और उसे थाने ले आई. प्रभारी ने बताया कि जंगल में एक स्थान पर कोयला एकत्रित कर ट्रक पर लादकर कहीं अन्यत्र भेजने की योजना थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लदा हुआ लगभग 20 टन अवैध कच्चा कोयला पकड़ा. पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में है.