Dhanbad News : सड़क पर गड्ढे या गड्ढे पर सड़क स्थानीय एवं राहगीर जनप्रतिनिधियों पर कस रहें हैं तंज…
1 min read
Dhanbad News : सड़क पर गड्ढे या गड्ढे पर सड़क स्थानीय एवं राहगीर जनप्रतिनिधियों पर कस रहें हैं तंज…
NEWSTODAYJ : धनबाद के बलियापुर की स्थिती सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क समझ से परे है आए दिन इन सड़कों पर विधायक सांसद अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं अन्य जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों का आवागमन जारी है बावजूद इसके गड्ढों की भराई नहीं हो पा रही है जिससे स्थानीय जनता एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि सिंदरी विधायक का आवास भी बलियापुर चौक एवं आमझर मोड़ के लगभग 500 मीटर की दरमियान पर है.
बावजूद इसके उन्होंने भी सुधि लेना उचित नहीं समझा स्थानीय लोग एवं राहगीरों की मानें तो बीते दिन ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों दुर्घटना का शिकार हो जख्मी हुए वहीं अगर बात करें तो बलियापुर हाट बलियापुर बाजार जिला परिषद सदस्य के आवास एवं हाल ही के दिनों में बने कंटेनमेंट जोन के समीप कचरे का अंबार अनायास ही आपको देखने मिल जाएगा वैसे भी बरसात का मौसम चल रहा है और संक्रमण की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़े…Accident : सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता आकस्मिक निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर…
ऊपर से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का संक्रमण जिसको देखते हुए हर वर्ग के लोग हैरान हैं परेशान हैं लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थानीय पदाधिकारी इसकी सुधि लेना भी उचित नहीं समझ रहे है हाल के दिनों में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पकवाड़ा भी चलाया गया लेकिन बलियापुर के कचड़ो के अंबार को देखकर जिला प्रशासन के स्वच्छता पखवाड़ा मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रही है स्थानीय लोगों की मानें तो जिला प्रशासन प्रखंड प्रशासन एवं यहां के
जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस को हो रही असुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। वही आमजन रेलवे ओवर ब्रिज में बने गड्ढों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं एवं जलजमाव को देखते हुए ऑटो चालकों ने भी अपना श्रमदान कर गड्ढे भरने का कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में जनप्रतिनिधियों पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं।