Dhanbad News : एनपीएल सीजन -10 का नीलामी 16 जनवरी को…
1 min read
Dhanbad News : एनपीएल सीजन -10 का नीलामी 16 जनवरी को…
NEWSTODAYJ : धनबाद। एनपीएल सीजन -10 का ऑक्सन 16 जनवरी को धनबाद के होटल ब्लू मून में होगा, कुल 60 खिलाड़ियों की बोली लगेगी सीजन -10 में मुख्यातिथि धनबाद के समाजसेवी मोईन रेजा और मिस इंडिया रनर अप एनपीएल की।
ब्रांड अम्बेसडर अनिता मजूमदार रहेगी में आप को बता दु की इस बार खिलाड़ियों की अनलिमिटेड बोली लगेगी टीम ओनर द्वारा जो सबसे अधिक बोली लगाया वो खिलाड़ी उस टीम का हो जाएगा, आईपीएल के तर्ज पर आधारित ये टूर्नामेंट जिसमे 5 टीम हिस्सा ले रही है पहला मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा।