
Danbad news:SSP के आदेशानुसार नए साल के आगमन को लेकर धनबाद के चौक चौराहो पर सक्रियता बढ़ी…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में नए साल के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने धनबाद के हरेक चौक चौराहों पर सक्रियता बढ़ा दी है। इसी के तहत एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के आदेशानुसार जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल सघन वाहन जांच अभियान में जुट गई है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक किया…
रणधीर वर्मा चौक पर वाहन जांच अभियान में लगे एएसआई सहदेव मंडल ने बताया कि वाहन चालकों का हेलमेट, मास्क समेत अन्य जरूरी कागजात तथा चार पहिया वाहन वाहनों में सीट बेल्ट इत्यादि की सघनता से जांच की जा रही है। जिससे कि शहर में यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था कायम रहे। नियम और कानून की अवहेलना करने वाले लोगों को ऑन द स्पॉट जुर्माना किया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।