Dhanbad News : नए वोटरों को वोटर कार्ड के साथ “प्राउड टू बी ए वोटर – रेडी टू वोट” का उपलब्ध कराया जाएगा बैज….
1 min read
Dhanbad News : नए वोटरों को वोटर कार्ड के साथ “प्राउड टू बी ए वोटर – रेडी टू वोट” का उपलब्ध कराया जाएगा बैज….
NEWSTODAYJ : धनबाद । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान भवनों पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आज उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी 2021 को, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, धनबाद क्लब में सुबह 11:00 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक ने किया विधायक आवास का घेराव…
इस दिन नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्राउड टू बी ए वोटर – रेडी टू वोट अंकित बैज दिया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा ई-ईपिक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। ई-ईपिक सॉफ्टवेयर मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है एवं कंप्यूटर से उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है। इसमें दो क्यू.आर. कोड होंगे।
पहले में फोटो एवं डेमोग्रैफी डेटा होगा। दूसरे में विधानसभा क्षेत्र का नाम, भाग संख्या एवं क्रमांक होगा।उन्होंने बताया कि आज सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें इस संबंध में जानकारियां दी गई एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए हैं।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय भी उपस्थित थे।