
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : एनसीसी 36 बटालियन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत , महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई की…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलांचल में आज एनसीसी 36 बटालियन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले के सिटी सेंटर स्थित चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई की गई. साथ ही चौक- चौराहों को भी साफ सुथरा किया गया।यह स्वच्छता पखवाड़ा 5 तारीख से लेकर 13 दिसंबर तक चल रहा है. जिसमें एनसीसी 36 बटालियन के पीके राय कॉलेज के एनसीसी के छात्र शामिल है.
स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल एनसीसी के छात्रों ने कहा की 13 दिसंबर तक लगातार बटालियन के द्वारा तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. जिसमें आज सिटी सेंटर स्थित महात्मा गांधी चौक और हाउसिंग कॉलोनी स्थित दादा दादी पार्क का स्वच्छता अभियान चलाने का आदेश बटालियन के कर्नल के द्वारा मिला है. उनके आदेश का अनुपालन करते हुए यह कार्य किया जा रहा है।मीडिया से बात करते हुए स्वक्षता पखवाड़े में शामिल जगबंधु कुमार रवानी ने बतलाया कि आगे जिस प्रकार का आदेश कर्नल साहब के द्वारा दिया जाएगा उसी प्रकार का कार्य लगातार 13 दिसंबर तक किया जाएगा।