Dhanbad News:हीरापुर माडा कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल

Dhanbad News :हीरापुर माडा कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल…
NEWSTODAYJ : धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर माडा कॉलोनी किड्स गार्डन स्कूल के पीछे रविवार की दोपहर एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे वहां रखे कई कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि किड्स गार्डन स्कूल के पीछे पैकर्स का काम करने वाले नेशनल पैकर्स का गोदाम है। जिसके संचालक का नाम सुब्रतो चक्रवर्ती बताया जाता है।
यहाँ देखे वीडियो।
जहां काफी मात्रा में सामान रखा हुआ था। गोदाम से रविवार की दोपहर धुआं उठता देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दिया। जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं। वही लोगों का यह भी कहना है कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया।
अन्यथा घनी आबादी में कई और घर भी चपेट में आ सकते थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोदाम में रखी हुई 10 लाख से अधिक की समाप्ति जल कर खाक हो गयी है। वही मौके पर उपस्थित लोगों ने गोदाम से काफी मात्रा में प्लास्टिक से पैक करने वाले रोल को सुरक्षित बाहर निकाला, अन्यथा उसमें आग लगने के बाद आग भीषण रूप ले सकती थी।