Dhanbad News : नगर निगम द्वारा डेकोरेटर के लिए निबंधन प्रक्रिया आवश्यक करने की जारी निर्देश का विरोध…
1 min read
Dhanbad News : नगर निगम द्वारा डेकोरेटर के लिए निबंधन प्रक्रिया आवश्यक करने की जारी निर्देश का विरोध…
NEWSTODAYJ धनबाद : जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले गांधी सेवा सदन में गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के प्रदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेकोरेटर के लिए निबंधन प्रक्रिया आवश्यक करने की जारी निर्देश का वह विरोध करते हैं। क्योंकि धनबाद में 12 सौ से अधिक डेकोरेटर्स है। जबकि नगर निगम आयुक्त का कहना है कि निगम द्वारा बनाए गए मैरिज हॉल में डेकोरेटर, कैटरर, इलेक्ट्रिकल काम करने वाले लोगों का निबंधन आवश्यक होगा।
यहाँ देखे वीडियो।
जबकि डेकोरेटर पिछले 13 महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दयनीय स्थिति में आ चुके है। इस बाबत डेकोरेट एसोसिएशन ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। जिसके बाद उन्होंने बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। प्रदीप सिंह ने यह भी कहा कि निगम आयुक्त से निबंधन प्रक्रिया की राशि कम करने और एक ही बार निबंधन की राशि लिए जाने की मांग की है।