Dhanbad News : नगर निगम के द्वारा कंपैक्टर मशीन लगाकर कचरा डंप करने के विरोध…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : नगर निगम के द्वारा कंपैक्टर मशीन लगाकर कचरा डंप करने के विरोध…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के हीरापुर हटिया के बगल में अवस्थित चिल्ड्रन पार्क में पार्किंग व्यवस्था को खत्म करने एवं नगर निगम के द्वारा कंपैक्टर मशीन लगाकर कचरा डंप करने के विरोध में हीरापुर हटिया के व्यवसायियों की एक अहम बैठक झामुमो नेता अमितेश सहाय के अगुवाई में हीरापुर पार्क में हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की हीरापुर में हाइड्रोलिक पार्क बनाने, पार्किंग की व्यवस्था करने एवं कचरा डंपिंग यार्ड को यहां से हटाकर अन्यत्र ले जाने की सरकार से मांग की जाएगी। क्योंकि जिस रैयत ने इस जमीन को पार्क के लिए दिया था वह आज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है उसका कहना है।
कि पाक को पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया गया है ऐसे में उसकी जमीन लौटाई जाए। अभी हीरापुर के व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि जब तक यहां पर व्यवस्थित पार्किंग के साथ हाइड्रोलिक पार्क की व्यवस्था नहीं की जाएगी एवं कचरा डंपिंग यार्ड को हटाया नहीं जाएगा आंदोलन की रणनीति तय करके इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।