
Dhanbad News : मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार बनी एनपीएल क्रिकेट के ब्रांड अम्बेसडर…
NEWSTODAYJ धनबाद : एनपीएल क्रिकेट सीजन- 10 की ब्रांड अम्बेसडर बनी मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार आईपीएल के तर्ज पर आयोजित ये टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है,
यह भी पढ़े…Crime News : दो दिनों से लापता युवक का खून से लथपथ शव बरामद , पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
अनिता मजूमदार इससे पूर्व 2019 में एनपीएल क्रिकेट की ब्रांड अम्बेसडर बनी थी, 2 साल बाद एनपीएल कमेटी ने अनिता मजूमदार के नाम पर ही मोहर लगा दिया। अनिता मजूमदार धनबाद की बेटी अपने दम पर धनबाद का नाम रौशन की पूरे भारत मे,एनपीएल कमेटी अनिता मजूमदार को दूसरी बार जोड़ रहा है मॉडल की एंट्री से टूर्नामेंट में चार चांद लग जाता है।