Dhanbad News : मंत्री आलमगीर आलम धनबाद पहुंचे ,बैठक कर कई विषयो पर चर्चा किए…
1 min read
Dhanbad News : मंत्री आलमगीर आलम धनबाद पहुंचे ,बैठक कर कई विषयो पर चर्चा किए…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज धनबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में अपने विभाग के अधिकारी से धनबाद में बिकास कार्य की जानकारी ली साथ ही कांग्रेस नेताओं के साथ भी बैठक कर कई विषयो पर चर्चा किये इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग कोविड-19 के बावजूद भी मनरेगा में पूरे देश में सबसे ज्यादा माइंडेड दिया हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मंत्री आलमगीर आलम धनबाद पहुंचे ,बैठक कर कई विषयो पर चर्चा किए…
कहा कि हम लोगों की 8 सौ लाख माइंडेड देने की योजना थी और 10 दिन पूर्व हुए समीक्षा बैठक के दौरान पता चला कि लगभग 769 लाख मानव दिवस दीया यह एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही हम लोगों ने नीलांबर पीताम्बर जल समाधि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना और कई योजना का भी लक्ष्य को पार किया है।वहीं केंद्र सरकार के कृषि बिल पर कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद भी कांग्रेस किसानों के हित में ध्यान में रखते हुए काम करती रही है पहले हम लोग धान – गेहूं का आयात करते थे और अब निर्यात करते हैं कांग्रेस के शासन में ही कई खाद कारखाने भी खोले गए थे। कहा कि जब किसान खुद इसे स्वीकार नहीं कर रही है तो इससे बिल को वापस ले लेना चाहिए। भाजपा जो आज जिले में समझाने के लिए बैठक कर रही है उसे खुद ही।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : समर्पण संस्था द्वारा बीरसिंहपुर में किया गया रक्तदान शिविर…
भाजपा को समझना चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों को फायदा दिलाने के लिए यह बिल लाई है।वही धनबाद में कांग्रेस का कार्यालय नहीं होने की भी बात उठी जिस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द ही धनबाद में कांग्रेस का अपना कार्यालय होगा कहा कि जिला परिषद में कांग्रेस का कार्यालय पहले भी था जो जिला परिषद में है जो जिला परिषद से बात कर रेंट पर ही सही फिर से कार्यालय होगा।