Dhanbad News : मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स ने खोली पानशाला डीएसपी ने किया उद्घाटन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए पानशाला खोली गई है पानशाला का उद्घाटन धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमर कुमार पांडे के द्वारा संपन्न हुआ है इस पाठशाला में स्वच्छ जल के साथ गुड़ और चना का भी व्यवस्था की गई है वहीं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने इस मौके पर कहा कि समय को देखते हुए आपका निर्णय एकदम उचित है गर्मी में पानी के साथ चलना एवं गुण देने की व्यवस्था सही कदम है
इस कार्यक्रम में मटकुरिया चेंबर के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल हरीश गंगवानी सचिव दिलीप भीगी कोषा अध्यक्ष के साथ बैंक मोड़ के प्रमोद गोयल डीएमडीए के कमलेश त्रिवेदी एवं प्रकाश से गंगा सरिया हरदयाल सिंह ढींगरा ऋषि भाटिया आदि लोग उपस्थित थे