Dhanbad News : मैथन व पंचेत में बनभोज के लिए लेनी होगी अनुमति – एसडीपीओ…
1 min read
Dhanbad News : मैथन व पंचेत में बनभोज के लिए लेनी होगी अनुमति – एसडीपीओ…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में नववर्ष के आगमन को लेकर मैथन वह पंचेत डैम में जा कर पिकनिक मनाने मनाते हैं तो प्रशासन से अनुमति लेनी होगी कोरोना से बचाव जरूरी नियमों को भी पालन करना होगा निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने डीवीसी परियोजना में झारखंड पश्चिम बंगाल के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया कहा गया कि नववर्ष के आगमन पर कोरोना महामारी के चलते मौज मस्ती के लिए पहले जैसी छूट देना संभव नहीं है सबको कोरोना कि नियमों का हर हाल में पालन करना होगा कोशिश करें कि नए साल का जश्न घर पर ही मनाए।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Crime News : पोते ने की दादी की हत्या, शव को घर से दूर नाले में फेंका , आरोपी गिरफ्तार…
डैम के आसपास बेवजह भीड़ न लगाएं डैम पर डीजे बजाना नशे में वाहन चलाना गंदगी फैलाना जहां तक रुकना वर्जित है। नौका संचालकों को भी कहा गया है कि पूर्ण सुरक्षा उपकरण के साथ पर्यटकों को घुमाएं डैम। पर झारखंड की तरह झारखंड पुलिस व डीवीसी के सुरक्षा गार्ड भी इस दौरान तैनात रहेंगे एक तरफ पश्चिम बंगाल की पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे।