Dhanbad News : सड़क निर्माण कार्य व जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग के कारण बिनोद बिहारी चौक पर लगा लंबा जाम,आवागमन पूरी तरह से बाधित
1 min read
Views : 32245
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोल बिल्डिंग से लेकर कांकोमठ तक राज्य की पहली आठ लेन सड़क का निर्माण जारी है। इस बीच जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम भी हो रहा है। आज गुरुवार को असर्फी अस्पताल से लेकर बिनोद बिहारी चौक तक जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग की वजह से लंबा जाम लग गया है।
शिफ्टिंग का काम एक दिन पहले यानी बुधवार को ही हो जाना था, लेकिन रातभर काम होने के बावजूद पूरा नहीं हो सका। इस वजह से पेयजल विभाग की ओर से आज भी शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है।इसके कारण तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी हैं। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है।