Dhanbad News : ज्ञान मुखर्जी रोड में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने किया विरोध, शराब लदा वाहन करवाया वापस
1 min read
Views : 321456
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के ज्ञान मुखर्जी रोड में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने मंगलवार को विरोध किया है। लोगो का कहना है कि यह छोटे छोटे बच्चे रहते है। इससे बच्चे में प्रभाव गलत पड़ सकता है। जिला प्रशासन से मांग करते है कि यह शराब की दुकान नही खोला दिया जाए।वही आज शराब लदा वाहन आने पर लोगो ने विरोध कर वाहन को वापस करवाया दिया।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : खरमो पुलिया बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त एक घायल
मालूम हो कि नई नीति के तहत बड़ाई गई शराब दुकान की सख्या के बजा से गली मोहल्ले और आवासीय इलाको में शराब दुकान खोले जाने से लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है।इस बजाय से लोग शराब दुकान खोलने का विरोध कर रहा है।