Dhanbad News : देर रात एक दर्जन दुकान और घरों में चोरी कर चोर फरार , थाना से दो कदम की दूरी अपराध , खौफ और दहशत में जी रहे लोग…
1 min read
Dhanbad News : देर रात एक दर्जन दुकान और घरों में चोरी कर चोर फरार , थाना से दो कदम की दूरी अपराध , खौफ और दहशत में जी रहे लोग…
NEWSTODAYJ धनबाद : एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में इन दिनों चोरों का साम्राज्य कायम हो गया है। भूली ओपी थाना से महज दो कदम की दूरी पर रविवार-सोमवार की देर रात चोरों का कहर इस कदर बरपा की पूरे भूली के निवासी सुबह होते ही दहशत में आ गए। चोरों के गिरोह ने देर रात एक दर्जन दुकान और घरों में चोरी कर अपने मंसूबे साफ कर दिए।
यहाँ देखे वीडियो।
पुलिस ठंड के कहर को देखते हुए आराम करती रही और चोरों ने कई घर और दुकान से लाखों के जेवर- नगद समेत कई कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। ऐसे में भूली में जनजीवन पूरी तरह खौफ और दहशत में जी रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस का खौफ चोरों और अपराधियों के लिए नहीं है। जिससे भूली में अराजकता और अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सभी घटनाओं में चोरों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिससे कि अपराधी बेखौफ होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं।