Dhanbad News : भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद, वेन चालक भी गिरफ्तार…
1 min read
Dhanbad News : भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद, वेन चालक भी गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से पिकउप वेन में लदा भारी मात्रा में शराब जिसमे मेकडोल व इम्पेरिअल ब्लू की 1368 बोतल शराब सहित चालक को राजगंज पुलिस ने वरीय अधिकारी की सूचना पर पकड़ा।
बाघमारा SDPO निशा मुर्मू ने मीडिया को बताया कि आज 8 बजे के करीब सूचना मिली थी ।उसी आधार पर राजगंज पुलिस की मुस्तैदी ने नेशनल हाइवे थाना के समीप पिकउप वेन पकड़ा। कागजी प्रकिया में जांच शुरू करने पर अबैध शराब सत्यापित हुआ।