Dhanbad News : कोलयरी पहुचे विधायक ढुल्लू महतो विरोधियों को दी नसीहत कहा अशांत करने की कोशिश न करे…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : कोलयरी पहुचे विधायक ढुल्लू महतो विरोधियों को दी नसीहत कहा अशांत करने की कोशिश न करे…
NEWSTODAYJ : धनबाद।गोविंदपुर एरिया ३ बीसीसीएल ब्लॉक 4 कोलयरी मजदूर समस्याओ को लेकर पहुचे।विधायक मजदूरों के समस्या से रुबरु होते हुए सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाघमारा को अशांत करने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है।वैसे लोगो को नसीहत है कि बाघमारा को अशांत करने का प्रयास नही करे, नही तो बाघमारा की जनता इसका जवाब देने को हमेसा तैयार रहती है।वही मजदूरों के मजदूरी के बारे में कहा कि बाघमारा विधानसभा के सभी कोलयरियो मे अन्य कोलयरियो से सबसे अधिक मजदूरी दिया जाता है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : जलापूर्ति पाइप लाइन फटा, लाखों गैलन पानी बर्वाद…
बीते दिन जनता मजदूर संघ के अभिषेख सिंह उर्फ गुड़ सिंह ब्लॉक 4 पहुच थे।उनके द्वारा 10 हजार मजदूरी भुगतान किया गया था।बाघमारा विधायक पर प्रहार करते हुए कहा था कि रामराज नही जंगल राज यहां है,जिसे दूर करेंगे।विधायक ने कहा कि वह खुद मजदूर वर्ग से आते है।आज मजदूरों के आशीर्वाद से विधायक बने है।यहां शुरू से माफियाओं द्वारा मजदूरों का शोषण किया गया है।लेकिन उनके विधायक बनने के बाद माफिया का राज बाघमारा से खत्म हुआ है।फिर से एक बार माफिया हावी होना चाह रहा जो होने नही दिया जाएगा।मजदूरी की हत्या तक माफियाओं द्वारा हक मांगने पर किया गया है।बाघमारा में गोली बमबाजी लगातार हो रहा।