
Dhanbad News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगाई…
NEWSTODAYJ : धनबाद। कार्तिक पूर्णिमा जो हिंदुओ में खास धार्मिक महत्व रखता है,इस अवसर पर आस्था की डुबकी भी देखने को मिली।बाघमारा के कतरास स्थित कतरी नदी घाट पर विराजमान माँ नीलकंठवासिनी जिसे मैया लिलौरी भी कहते हैं, आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता का दरबार भक्तों से भरा पड़ा दिखा।
खासकर छट व्रत कर रही व्रतियों ने कतरी नदी में स्न्नान कर मैया लिलौरी के दर्शन को खास मानती हैं।सभी ने माँ से कोरोनाकाल से मुक्ति की विनती की।इस अवसर पर कई वर्षों से मैया लिलौरी के दरबार में खीर का भोग स्न्नान करनेवाले श्रद्धालूओं के बीच अहले सुबह से ही वितरण किया गया।हजारों श्रद्धालुओं ने माँ का भोग ग्रहण किया।
वहीँ श्री श्री सच्चितनन्द ब्रह्मस्वरूपानन्द आश्रम में अखण्ड हरि कीर्तन के समापन के मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।माँ लिलौरी मन्दिर के इस अनुष्ठान के आयोजन समिति ने स्थानीय प्रशासन को भी विधि व्यवस्था के लिए धन्यवाद कहा।हर बार की तरह इस बार भी कोरोना पर आस्था भारी दिखा।हलाकि सबों ने कोरोनाकाल को लेकर चिंता जताते हुए मैया से रक्षा की फरियाद जरूर लगाई है।