Dhanbad News : न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ…
1 min read
Dhanbad News : न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ…
NEWSTODAYJ धनबाद : जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामीकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली।कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश गोस्वामी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था, इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े…4 वर्षीय माशूम के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना…
साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, सैयद सलीम फातमी, अविनाश कुमार दुबे,राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिन्हा, राज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा,
यह भी पढ़े…Dhanbad News : आग लगने से लोगो मे मचा अफरा तफरी आग की लपटें ने उड़ा दिया लोगो के होश…
रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौरव खुराना , अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कच्छप,बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा समेत दर्जनों अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।