Jharkhand News : घर के आंगन में एक कार बैक करने के दौरान दो व्यक्ति को रौंदा
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो में बीती रात एक कार बैक करने के दौरान घर के आंगन में घुस गई. जहां जमीन पर सोए दो लोगों को कार ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मरने वाले रिश्ते में ससुर और दामाद थे।
यह भी पढ़े……Dhanbad News : सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से उड़ाए ₹80000 साइबर अपराधी ने
घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैशाख पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को नेटो में चड़क मेला का आयोजन किया जाता है. जहां दूर दूर से लोग मेला घूमने आते हैं. वहीं नेटो गांव का रेंगटा मुखी अपने घर के आंगन में अपने ससुर भोला मुखी के साथ सोया हुआ था. अचानक एक सफेद रंग की कार बैक करते समय बरामदे में सोए दोनों ससुर दामाद के ऊपर चढ़ गई. गाड़ी के ऊपर चढ़ते ही रेंगटा मुखी ने जोरदार आवाज लगाई।