Dhanbad News : झरिया एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर पर आयकर विभाग का सर्वे रात भर चलता रहा , लोगो मे चर्चा की विषय…

Dhanbad News : झरिया एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर पर आयकर विभाग का सर्वे रात भर चलता रहा , लोगो मे चर्चा की विषय…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया एक्सचेंज रोड निवासी संजय केजरीवाल के घर पर आयकर विभाग का सर्वे रात भर चलता रहा। आपको बतादे यह सर्वे रांची आयकर टीम द्वारा किया जा रहा है। केजरीवाल कोयला व्यवसायी हैं। इस मामले को लेकर अधिकारी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर मिडिया पूछना चाहा पर कुछ बताने से बच रहे है बाहर देखते है फिर अंदर घुस जाते है वही सुबह से मेन सड़क पर गाड़ी पार्क कर सर्वे अभिनय चलता रहा रात 12 बजे गाड़ी मेन सड़क से हटा कर दो घरों के बीच छिपा कर जांच अभियान जारी रहा.
वही सूत्र के अनुसार संजय केजरीवाल के घर मे आज रोटियां ज्यादा बना घर के चारो ओर लाइट बुझा दी गई आसपास में चर्च का विषय है। लोग जनजना चाहते है कि आखिर आयकर विभग सुबह 9 बजे से लागतार रात्रि में भी सर्वे जारी है।लोगों ने बताया की कार्यालय में पड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है । सर्वे की खबर से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।