Dhanbad News : जनता मजदूर संघ कुंती गुट के समर्थकों ने एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग का उत्पादन और डिस्पेच को ठप रखा…
1 min read
Dhanbad News : जनता मजदूर संघ कुंती गुट के समर्थकों ने एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग का उत्पादन और डिस्पेच को ठप रखा…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना अंतर्गत बस्ताकोला स्थित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग का उत्पादन और डिस्पेच रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जनता मजदूर संघ कुंती गुट के बैनर तले बंद करा दिया।कंपनी के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठ गए।इस धरने में महिलाएं काफी संख्या में मौजूद थी वही धरने पर बैठे महिलाओं ने बताया की कंपनी का काम 8 माह पहले चालू हो गया।
यहाँ देखे वीडियो।
लेकिन स्थानीय युवा आज भी बेरोजगार घूम रहे है स्थानिए को नोकरी नही दिया जा रहा कंपनी से उड़ने वाले धूल कण हमलोगों को खाना पड़ता है और बाहर से आकर लोग नोकरी रहे है लेकिन हमारे बच्चे बेरोजगार घर मे बैठे है जिसको लेकर हम लोगो ने कंपनी का चक्क जाम कर दिया और ये तब तक जाम रहेगा जब तक हमारी माँगो को पूरा नही किया जाता।