Dhanbad News : जलान अस्पताल के डॉक्टर ने मासूम बच्ची की कटी जीव को सर्जरी के माध्यम से जोड़ा बच्ची बोलने लगी
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोदना की रहने वाली काजल देवी की 2 साल की मासूम बच्ची नंदिनी की झरिया में बाइक के धक्के से चोट लगने से जीभ कट गई थी. समाजसेवी तरुण बंसल के सहयोग से परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद के एशियन द्वारका दास जालान अस्पताल ले गए.
वहां प्लास्टिक सर्जन डॉ. जफर अकील ने बच्ची का इलाज शुरू किया. ऑपरेशन कर उसकी जीभ को जोड़ दिया. बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है और बोलने लगी है. इससे बच्ची के माता-पिता काफी खुश हैं. शुक्रवार, 15 अप्रैल को अस्पताल से उसे छुट्टी मिल गई.