
Dhanbad News : इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुब्रोनीता को उपायुक्त ने किया सम्मानित…
NEWSTODAYJ : धनबाद ।इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिता – 2020 (आइसीसी-2020) के ऑल इंडिया मेरिट रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर की छात्रा सुब्रोनीता कुमारी को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।सुब्रोनीता को सम्मानित करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में लाखों छात्रों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर सुब्रोनीता ने धनबाद जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने सुब्रोनीता के परिजनों से उन्हें अच्छी शिक्षा देने, ऑनलाइन कोर्स कराने, प्रतिभा को बढ़ाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी उन्हें प्रोत्साहित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा भी उनको सहायता प्रदान की जाएगी।उल्लेखनीय है कि इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिता – 2020 (आइसीसी-2020) का ऑनलाइन आयोजन जुलाई – अगस्त 2020 में किया गया था। इसमें 2 लाख 4 हजार 631 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
इस प्रतियोगिता में सुब्रोनीता ने ऑल इंडिया मेरिट रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अंतरिक्ष यान जीएसएलवी मार्क-3 का 38 सीएम ऊंचा, 12 सीएम लंबा और 6 सीएम चौड़ा प्रारूप ट्यूबलाइट के वेस्ट मटेरियल से तैयार किया था।इस मौके पर सुब्रोनीता की माता प्रभा देवी, पिता महावीर दास, भाई अक्षय, डीएसई इंद्रभूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, एडीपीओ श्री विजय कुमार, डीएवी कोयला नगर में कंप्यूटर साइंस टीचर बालकृष्ण सिंह उपस्थित थे।