
Dhanbad News : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि मनाने के बहाने कॉंग्रेस की अंतरकलह खुलकर सामने आ गई…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि मनाने के बहाने कॉंग्रेस की अंतरकलह खुलकर सामने आ गई जब जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि कोई भी नेता अथवा मंत्री या फिर विधायक संगठन से ऊपर नहीं हो सकता।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : चिरकुंडा नगर परिषद के शहीद चौक की सफाई सभी स्टैंड वालों ने किया गया…
संगठन कार्यकर्ताओं से चलती है अगर उसकी उपेक्षा की जाएगी तो इसका खामियाजा संगठन को उठाना पड़ेगा। आपको बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम आज धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे थे जहां कांग्रेसियों ने उनका जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया ।वहीं उक्त कार्यक्रम में रविंद्र वर्मा नजर नहीं आए।
बाद में पटेल की पुण्यतिथि मनाने के बहाने उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी ही उन्हें नहीं दी गई थी। हालांकि इस विषय में जब जिलाध्यक्ष से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि आलाकमान से आने वाला हर एक पत्र पर जिला अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष का भी नाम जुड़ा होता है ।ऐसे में अलग से किसी कार्यक्रम के बारे में बताने की आवश्यकता ही नहीं।